हिमाचल में फिर बढ़ा कोरोना संक्रमण, 229 नए मामलों की पुष्टि

हिमाचल में फिर बढ़ा कोरोना संक्रमण, 229 नए मामलों की पुष्टि

शिमला, 29 जुलाई। हिमाचल प्रदेश में लगभग तीन सप्ताह बाद कोरोना पॉजिटिव मामलों ने आज एक बार फिर दो सौ का आंकड़ा पार कर दिया। राज्य में आज कोरोना संक्रमण के 229 नए मामले दर्ज किए गए। इनमें से सर्वाधिक 74 मामले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में दर्ज किए गए। इसके अलावा चंबा में 34, कुल्लू में 33, कांगड़ा में 21, सोलन में 20, शिमला में 13, बिलासपुर और हमीरपुर में 11-11, ऊना में 9 तथा किन्नौर में 3 मामलों की पुष्टि हुई है। लाहौल स्पिति और सिरमौर में कोई नया मामला सामना नहीं आया। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 205728 हो गई है।

प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों का आंकड़ा भी आज एक बर फिर 1000 को पार कर 1098 पर पहुंच गया। हालांकि राज्य में आज कोरोना से किसी मौत की सूचना नहीं है। राज्य में आज 73 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए।

इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 201099 हो गया है। प्रदेश में आज 12545 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। इनमें से 473 की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में अब तक कोरोना के 2807989 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।