बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 22 वर्षीय युवक की मौत
January 7, 2022 चंबा
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं। आए दिन प्रदेश के विभिन्न जिलों में पेश आ रहे इन सड़क हादसों में कई लोग अपनी जान गवा रहे हैं। ताजा मामला जिला चंबा का है जहां लिल्ह-प्रीणा मार्ग पर बैहनाली में एक बाइक हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में 22 वर्षीय युवक विपन कुमार पुत्र कुलदीप कुमार निवासी गांव भदवाडा डाकघर ब्रेही उपतहसील धरवाला की मौत हो गई है जो कि अपनी बाइक (एचपी 48ए-8877) पर सवार होकर घर जा रहा था। इसी दौरान अचानक ही रास्ते में चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
जब तक स्थानीय लोग राहत व बचाव कार्य करते तब तक युवक दम तोड़ चुका था। एसपी अरूल कुमार ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक युवक की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है।