किसानों के खातों में 21 हजार करोड़ रुपए की रकम ट्रांसफर
शिमला, 31 मई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के दस करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21 हजार करोड़ रुपए की रकम आज सीधे ट्रांसफर की। किसान सम्मान निधि की ये 11वीं किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र के एनडीए सरकार के सत्ता में आठ साल पूरा होने के मौके पर शिमला के रिज मैदान पर आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन के मौके पर की। इसी के साथ शिमला का ऐतिहासिक रिज मैदान आज एक और घटना का साक्षी बना। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि उनकी सरकार ने बीते आठ सालों में 22 लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित की है। मोदी ने कहा कि उन्हें देवभूमि हिमाचल से 10 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि का पैसा पहुंचाने का मौका मिला जो उनके लिए गौरव की बात है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने सिस्टम को गरीबों के लिए और संवेदनशील बनाया है। उन्होंने ये भी कहा कि हम भारतवासियों के आत्मविश्वास के आगे कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। यही कारण है कि आज हम दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन गए हैं और स्टार्टअप के मामले में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है।
मोदी ने थपथपाई जयराम की पीठ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में हिमाचल में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण और जलजीवन मिशन में बेहतरीन काम के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि इन दोनों ही क्षेत्रों में हिमाचल में शानदार काम हुआ है। मोदी ने कहा कि कोरोना काल में 150 देशों को दवाइयां और वैक्सीन पहुंचाने में बद्दी स्थित फार्मा हब की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
हिमाचल की चमक काशी में
प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल की चमक काशी स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर तक पहुंच गई है। काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारी और सुरक्षाकर्मी सर्दियों में कुल्लू में महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार ऊहले पहन रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि चंबा के मेटल वर्क और कांगड़ा के पेंटिंग के पर्यटक दीवाने हैं और केंद्र सरकार हिमाचल के इन उत्पादों को दुनिया भर में पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।
हिमाचल वीरों की भूमि
प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल में लगभग हर घर से एक सैनिक है। यही कारण है कि यहां के लोगों को मालूम है कि पूर्व सरकारों ने वन रैंक वन पेंशन के नाम पर सैनिाकों से धोखा किया लेकिन एनडीए सरकार ने सत्ता में आते ही वन रैंक वन पेंशन को लागू किया और आज लद्दाख के टशी टंडुप और सेना में देश के लिए 40 वर्ष का समय देने वाले लद्दाख के टशी टंडुप का प्रधानमंत्री आवास योजना से घर का सपना साकार हो सका। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों ने सैनिकों की मांगों को कभी पूरा नहीं किया।
इलाज के लिए अब नहीं जाना होगा प्रदेश से बाहर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब हिमाचल के लोगों को इलाज के लिए प्रदेश से बाहर नहीं जाना होगा। बिलासपुर में एम्स बनकर तैयार हो गया है और यहां वह सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी जो पीजीआई चंडीगढ़ अथवा दिल्ली एम्स में है। उन्होंने ये भी कहा कि उनकी सरकार देश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की नीति पर काम कर रही है।