सड़कों के निर्माण के लिए 192 करोड़, 89 लाख 98 हजार रुपए की राशि स्वीकृत
शिमला, 12 अगस्त। जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पिछले तीन वर्षों में 3693 सड़कों के निर्माण के लिए 192 करोड़, 89 लाख 98 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि इस राशि से राज्य के चारों जोन में छोटी-छोटी सड़कों का कार्य किया जा रहा है। वे आज विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक आशीष बुटेल द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
महेंद्र सिंह ने कहा कि यह नई योजना है और इसके तहत वर्ष 2018, 2019, 2020 में चारों जोन में काम हो हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना में कितनी राशि लैप्स हुई, इसकी जानकारी नहीं है। उनका कहना था कि इस योजना से छोटे-छोटे कार्य हो रहे हैं और लोगों को इसका लाभ मिला है।
विधायक विशाल नैहरिया के एक सवाल के जवाब में तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा ने कहा कि धर्मशाला के चैतड़ू में आईटी पार्क स्थापित करना प्रस्तावित है। इस पर 16 करोड़ रुपए खर्च होने हैं और यह राशि केंद्र सरकार देगी। उन्होंने कहा कि इस आईटी पार्क की स्थापना के लिए एसटीपीआई के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी हो चुके हैं और इस पार्क का कार्य 30 जून 2023 तक पूरा होना है। डॉ. मारकंडा ने कहा कि उन्होंने कई बार यह मामला केंद्र सरकार से व्यक्तिगत तौर पर उठाया है और इसमें जल्द ही कार्रवाई शुरू हो जाएगी।
बंदरों की नसबंदी
वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि प्रदेश में बंदरों की नसबंदी के लिए अनुमति मार्च माह में समाप्त हो चुकी है। ऐसे में राज्य में इस समय बंदरों की नसबंदी नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि इसकी अनुमति का मामला नए सिरे से केंद्र सरकार के साथ उठाया गया है और अनुमति मिलते ही प्रदेश में फिर से बंदरों की नसबंदी शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जोगिंद्रनगर वन मंडल क्षेत्र में 2726 बंदरों की नसबंदी की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त विभिन्न पौधरोपण योजनाओं के तहत वनों में फलदार पौधे लगाए जा रहे हैं, ताकि बंदर गांवों की ओर न आएं।