19 वर्षीय युवक ने लगाया फंदा, 1 महीने बाद होनी थी शादी

19 वर्षीय युवक ने लगाया फंदा, 1 महीने बाद होनी थी शादी

November 20, 2021  कुल्लू
प्रदेश के जिला कुल्लू में एक युवक ने फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया। मृतक की पहचान रोहित कुमार (19) पुत्र सुरेश निवासी गुजराती कालोनी जालंधर पंजाब के रूप में हुई है। हालांकि अभी तक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है लिहाजा पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी अनुसार रोहित कुमार जिला के ठाकुर डैंटल क्लीनिक के समीप किराए का कमरा लेकर रह रहा था तथा उसकी एक महीने बाद शादी थी। बताया जा रहा है कि युवक ने किराए के कमरे में ही फंदे से लटक कर मौत को गले लगा लिया।
जब मकान मालिक ने युवक को फंदे पर झूला हुआ देखा तो इस बाबत जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। एसपी गुरदेव शर्मा ने खबर की पुष्टि की है।