हिमाचल में मौसम के बिगड़े तेवरों से राहत नहीं
शिमला, 16 मई। हिमाचल प्रदेश में सर्दियों के दौरान भले ही सूखे जैसे हालात बने रहे लेकिन अब गर्मियों के मौसम में भी लोगों को सर्दी का ऐहसास हो रहा है। राज्य में पिछले कई सप्ताह से वर्षा, बर्फबारी और ओलावृष्टि का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में खासकर राज्य के मध्यम व अधिक ऊंचाई वाले लोगों को अभी भी गर्म कपड़ों से राहत नहीं मिल पाई है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान यदि सही निकले तो प्रदेशवासियों को आने वाले दिनों में भी वर्षा, बर्फबारी और ओलावृष्टि से राहत की कोई उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने आगामी एक सप्ताह तक राज्य में मौसम के बिगड़े तेवर बरकरार रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 19 और 20 मई को राज्य के 6 जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, सोलन और सिरमौर में आंधी, तूफान, भारी वर्षा, अंधड़ और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने इन्हीं दो दिनों के दौरान चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में भी कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने, आसमानी बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है।
इस बीच राज्य के जनजातीय क्षेत्र अभी भी कड़ाके की ठंड से दो-चार हैं। केलांग में आज न्यूनतम तापमान 2.4, कल्पा में 4, मनाली में 7.6 और कुफरी में 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि राज्य के मैदानी इलाकों में दो दिनों से मौसम के साफ बने रहने से तपिश फिर बढ़ गई है। ऊना में आज अधिकतम तापमान 38.2 और बिलासपुर में 37.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।