हिमाचल के ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी
शिमला, 18 मई। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। आज राज्य की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ जबकि शिमला सहित राज्य के अन्य क्षेत्रों में दिन भर बादल छाए रहे। इससे तापमान में गिरावट आई है और मैदानी क्षेत्रों में लोगों को चिलचिलाती गर्मी से हल्की राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक आज राज्य में तापमान में 5 डिग्री तक गिरावट आई है।
आज राज्य के लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चम्बा की ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ। राज्य के अन्य क्षेत्रों में दिन भर आसमान बादलों से घिरा रहा। कुछ स्थानों पर शाम के समय बूंदाबांदी हुई। मौसम बिगड़ने से विभिन्न शहरों के दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। ऊना का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो पिछले कल 40 डिग्री पार कर गया था। इसी तरह शिमला में अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री, सुंदरनगर में 30.8, भुंतर में 31.3, कल्पा में 20.6, धर्मशाला में 27.2, नाहन में 29.8, सोलन में 26.7, कांगड़ा में 34.6, बिलासपुर में 34.1, हमीरपुर में 32.8, चम्बा में 33, डलहौजी में 21.1 और केलंग में 16 डिग्री सेल्सियस रहा।
इस बीच मौसम विभाग ने 19 और 20 मई को राज्य के अधिकांश स्थानों पर वर्षा, तूफान, ओलावृष्टि और अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है। विभाग ने इन दो दिनों के दौरान राज्य के पांच जिलों बिलासपुर, शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर में कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा होने, आसमानी बिजली गिरने, ओलावृष्टि होने और आंधी चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान राज्य के अन्य जिलों में भी अंधड़, ओलावृष्टि, आसमानी बिजली गिरने और आंधी का यलो अलर्ट जारी किया गया है।