हिमाचल में 16 वर्षीय नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म

हिमाचल में 16 वर्षीय नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म

November 17, 2021 मंडी
सुंदरनगर उपमंडल में एक 16 वर्षीय नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने नाबालिग को बहाना बनाकर मिलने बुलाया। इस दौरान आरोपियों ने शादी करवाने को लेकर बातचीत करने के लिए नाबालिग को बुलाया। जब नाबालिग आरोपियों से मिलने पहुंची तो सभी ने बारी-बारी से नाबालिग से दुष्कर्म जैसे घिनौने अपराध को अंजाम दिया। लिहाज़ा, नाबालिग परिजनों सहित महिला पुलिस थाना में पहुँची और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। वहीँ, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धारा 4 और आईपीसी की धारा 376 में मामला दर्ज किया है। डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने कहा कि अभी तक आरोपी पुलिस की पहुँच से बाहर है, जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होंगे।