15 जनवरी, 2026 को रोघी, कल्पा, चुंगलिंग, दूनी व चीनी गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
14 से 16 जनवरी, 2026 तक चीनी बाजार में विद्युत आपूर्ति बाधित होगी
रिकांगपिओ,13 जनवरी
अधिशाषी अभियंता विद्युत टाशी छोड़ुप नेगी ने बताया कि 22 के.वी भोक्तु-कल्पा फीडर में विभिन्न टावरों में मरम्मत कार्य के चलते 15 जनवरी, 2026 को प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक रोघी, कल्पा, चुंगलिंग, दूनी व चीनी गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसके अलावा चीनी बाजार में एल.टी लाइनों के अपग्रेडेशन कार्य के चलते 14 जनवरी से 16 जनवरी, 2026 तक चीनी बाजार व आसपास के क्षेत्र में प्रातः 09 बजे से सायं 05 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।







