हिमाचल में कोरोना के 139 नए मामले, एक की मौत
शिमला, 13 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना के 139 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जबकि एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई। प्रदेश में आज सर्वाधिक 42 मामले कांगड़ा जिला में दर्ज किए गए। इसके अलावा हमीरपुर में 34, मंडी में 26, शिमला में 12, ऊना में 11, बिलासपुर में 6, सोलन में 5 और चंबा, किन्नौर और कुल्लू में 1-1 मामले की पुष्टि हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 220931 हो गई है। इनमें से 1382 मामले सक्रिय हैं। प्रदेश में आज कोरोना से ऊना जिला में एक मरीज की मौत हो गई। इसी के साथ प्रदेश में 3695 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। प्रदेश में आज 68 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 215837 हो गया है। प्रदेश में आज 6747 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। राज्य में अब तक 3554399 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।