भारी बर्फबारी से जुन्गा क्षेत्र की 12 सड़के अवरूद्ध

भारी बर्फबारी से जुन्गा क्षेत्र की 12 सड़के अवरूद्ध
बर्फबारी हटाने के लिए 6 जेसीबी और 30 मजदूर तैनात -गुरमेल चंद

शिमला 04 फरवरी  भारी बर्फबारी व बारिश के चलते मशोबरा ब्लाॅक क्षेत्र के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जनजीवन अस्तवयस्त हो गया है । जुन्गा क्षेत्र की सभी 12 सड़कें बर्फबारी के कारण बंद हो गई है । कूफरी, कोटी , चीनी बंगला व सिलोनबाग में शुक्रवार को  दोपहर बाद तीन बजे तक दो फुट से अधिक बर्फ रिकार्ड की गई । तापमान शून्य से नीचे जाने से पानी की पाईपें जम गई है ।  इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति भी अवरूद्ध है । भारी बर्फबारी के कारण बिजली की लाईने टूट गई है । जिससे लोगों को अपने मोबाईल रिर्चाज व अन्य बिजली उपकरण बंद पड़े हैं । बता दें कि इस बार सर्दी के सीजन में जुन्गा के निचले क्षेत्रों में पहली बार बर्फ का नजारा देखने को  मिला । समुद्र तक करीब तीन हजार फुट की ऊंचाई वाले गांव लखोटी, नोवा, डुब्लु, पीरन, ट्रहाई इत्यादि में भी करीब तीन इंच बर्फ रिकार्ड की गई । प्रगतिशील किसान प्रीतम ठाकुर सहित अनेक ग्रामीणों ने इस बर्फबारी को रबी फसल के लिए लाभदायक बताया है । इनका कहना है कि इस बार सर्दी के मौसम में काफी बारिश व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है जिससे आगामी गर्मियों के मौसम में पीने के पानी की कमी नहीं रहेगी । किसानों का कहना है कि यह बर्फबारी सेब के लिए भी बहुत लाभदायक है । सहायक अभियंता लोनिवि जुन्गा गुरमेल चंद ने बताया कि मुंडाघाट, चीनी बंगला में करीब दो फुट बर्फ गिरि है जबकि  कोटी व छलंडा में करीब एक फुट बर्फ गिरि है । बताया कि सड़कों को खोलने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है । इस कार्य के लिए छः जेसीबी और तीस मजदूर तैनात किए गए है  और शीघ्र ही सभी सड़कें यातायात के लिए खोल दी जाएगी ।