जेबीटी अध्यापकों के भरें जाएंगे 12 पद
November 25, 2021ऊना
उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा ऊना द्वारा जेबीटी अध्यापकों के 12 पद बैच बाईस अनुबंध आधार पर भरने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा देवेंद्र चंदेल ने बताया कि अनारक्षित श्रेणी में 4 पद, ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 1 पद, एससी श्रेणी में 3 पद व ओबीसी श्रेणी में तीन पद 31.12.2011 बैच तथा अनारक्षित वर्ग में स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों की श्रेणी में 1 पद अबतक के बैच आधार पर भरें जाने हैं। इन पदों हेतू समस्त रोजगार कार्यालयों को 10 दिसंबर से पूर्व पात्र अभ्यार्थियों के नाम प्रायोजित करने के लिए कहा गया है। देेवेंद्र चंदेल ने बताया कि अन्य जिलों के पात्र अभ्यार्थी 23 नवंबर, 2021 को इन पदों की शैक्षणिक योग्यता नवीनतम आरएंडपी रूलस के तहत पूर्ण करते है वह भी काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अन्य जिलों के अभ्यार्थी आवेदन पत्र काउंसलिंग तिथि को ही कार्यालय में जमा करवायें। डाक के माध्यम से कोई भी आवेदन पत्र इस कार्यालय को न भेजें। उन्होंने कहा कि आरएंडपी रूलस कार्यालय की बेवसाईट पर उपलब्ध है।