व्यक्ति से 118 ग्राम चरस बरामद
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत किया गिरफ्तार जांच जारी
February 3, 2022 चंबा
जिला पुलिस ने चुवाडी थाना के अंतर्गत एक व्यक्ति को चरस सहित धर दबोचा है तथा उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना चुवाडी के दायरे में पुलिस टीम जब स्थानीय गश्त पर थी तो एक व्यक्ति पैदल जा रहा था जब उसे पूछताछ के लिए रोका गया जो व्यक्ति घबरा गया इस पर पुलिस को शक और गहरा गया जब उस व्यक्ति की पुलिस दल द्वारा तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 118 ग्राम चरस बरामद की गई पूछताछ में उसने अपनी पहचान नकुल सिंह गांव साहला के रूप में की। एसपी चंबा अरुल कुमार ने मामले की पुष्टि की है उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा जिला में नशे के सौदागर के विरुद्ध चलाया जा रहा था अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है। यह अभियान जारी रहेगा तथा नशा खोरों को बख्शा नहीं जाएगा ।