हिमाचल में कोरोना के 115 नए मामले, 2 की मौत

हिमाचल में कोरोना के 115 नए मामले, 2 की मौत

शिमला, 22 जुलाई। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के आज 115 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से सर्वाधिक 37 मामले मंडी जिला में दर्ज किए गए। इसके अलावा चंबा में 17, कांगड़ा में 16, शिमला में 13 हमीरपुर में 11, बिलासपुर में 8, कुल्लू में 6, ऊना में 4, सिरमौर में 2 और सोलन में एक मामले की पुष्टि हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 204800 हो गई है।

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या घटकर 935 रह गई है। राज्य में कोरोना से आज दो लोगों की मौत हुई। ये मौतें मंडी और कांगड़ा जिला में हुई है। इसके के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3493 हो गई है। प्रदेश में आज 119 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए। इसी के साथ प्रदेश में अभी तक कोरोना से 200352 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में आज 14785 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। इनमें से 86 की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में अब तक कोरोना के 2716539 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।