किन्नौर जिला पुलिस ने पकड़े 11 श्रद्धालू

किन्नौर जिला पुलिस ने पकड़े 11 श्रद्धालू

चोरी-छिपे जा रहे थे किन्नर कैलाश की यात्रा पर

शिमला, 29 जुलाई। कोरोना महामारी के चलते किन्नर कैलाश यात्रा पर इस साल भी किन्नौर जिला प्रशासन ने पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है। इस प्रतिबंध के बावजूद अभी भी कुछ लोग चोरी-छिपे विश्व की कठिनतम धार्मिक यात्राओं में से एक किन्नर कैलाश यात्रा पर कुछ लोग जान-जोखिम में डालकर चोरी छिपे जाने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसी ही एक घटना में किन्नौर जिला पुलिस ने 11 यात्रियों को किन्नर कैलाश के पास से हिरासत में लिया है। ये यात्री शिमला, सोलन और सिरमौर जिला के रहने वाले हैं और चोरी-छिपे किन्नर कैलाश की यात्रा पर निकल गए थे। किन्नौर के पुलिस अधीक्षक एसआर राणा ने बताया कि इन यात्रियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और ये जानने का प्रयास किया जा रहा है कि प्रतिबंध के बावजूद इनका इस यात्रा पर जाने का मकसद किया था। उन्होंने कहा कि चोरी-छिपे किन्नर कैलाश यात्रा पर निकले इन 11 यात्रियों की सूचना एक गड़ड़िये ने पुलिस को दी। ये लोग 26 जुलाई की मध्य रात्रि को पुलिस को चकमा देकर किन्नर कैलाश की यात्रा पर निकल पड़ थे।

गडिड़ये से सूचना मिलते ही किन्नौर जिला पुलिस ने इन लोगों की खोज के लिए पुलिस दल को रवाना कर दिया और अवैध रूप से यात्रा पर निकले इन सभी 11 लोगों को किन्नर कैलाश के नीचे से हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ में इन्होंने स्वीकार किया है कि ये लोग सिर्फ किन्नर कैलाश यात्रा पर ही आए थे और इन्होंने इसके लिए पुलिस को चकमा देने के लिए आधी रात को यात्रा पर निकलने की योजना बनाई।

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किन्नर कैलाश यात्रा पर आधिकारिक रूप से पूर्ण प्रतिबंध है। लोगों को इस कठिनतम यात्रा पर जाने से रोकने के लिए पुलिस ने यात्रा मार्ग पर पुलिस और होम गार्ड जवानों का पहरा लगा रखा है। हालांकि इसके बावजूद ये लोग किन्नर कैलाश के नजदीक तक पहुंचने में सफल रहे।