मुख्यमंत्री राहत कोष और आपदा काल में सराहनीय कार्यों के लिए 109 पेंशनरों को किया सम्मानित

मंडी,17 फरवरी, हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन जिला मंडी द्वारा आज सोमवार को उपायुक्त कार्यालय सभागार मंडी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने मुख्यमंत्री राहत कोष और आपदा काल में सराहनीय कार्यों के लिए 109 पेंशनरों को सम्मानित करने के पश्चात अपने संबोधन में कहा कि आपदा काल में योगदान करने वाले पेंशनरों को सम्मानित करना एक सराहनीय कदम है । जिससे समाज में मानवीय मूल्यों  की मिसाल प्रस्तुत होती है। इसके लिए हिमाचल प्रदेश पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन जिला मंडी प्रशंसा की पात्र है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारीयों द्वारा पूर्व में शुरू की गई कल्याणकारी योजना और कार्यों तथा निर्धारित लक्ष्यों को ही अपनी टीम सहित दृड़  संकल्प के साथ  प्रगतिशील कर रहे हैं उन्होंने कार्यक्रम में जिला के विभिन्न  खण्डों से  आए प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि जिला के बच्चों व युवाओं के बौद्धिक क्षमता विकास के लिए अपना पुस्तकालय मुहिम चलाई गई है ताकि आने वाली पीढ़ी विभिन्न चुनौतियों का सामना करने के साथ रामायण, महाभारत , वेद और ग्रंथो की चर्चा कर सीख लेकर सही राह चुन सकें। उन्होंने आवाहन किया कि आप भी जिला के सभी सब डिवीजन में एसडीएम का सहयोग करते हुए दादा-दादी की गपशप करते हुए युवाओं का मार्गदर्शन कर सकते हैं । समारोह में उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन को एसोसिएशन के प्रधान हरीश शर्मा और सचिव रोशन लाल कपूर ने टोपी ,शाल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित कियाइस अवसर पर जिला अध्यक्ष हरीश शर्मा ने सभी का स्वागत किया और विस्तार से जानकारी देते हुए हा कि हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन समय समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती हैकार्यक्रम में विशेष रूप से पधारे एसडीएम सुंदर नगर अमर सिंह नेगी और एसडीएम बल्ह स्मृतिका  नेगी को उनकी अनुकरणीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम में सीएमओ मंडी नागेंद्र भारद्वाज, सहायक अभियंता नगर निगम नरेश, एस आई हरिश चंद, राज्य, जिला और खंडो के पदाधिकारी सेवानिवृत्त सीएमओ डॉ जीवानंद, डॉ केसी मल्होत्रा, आरसी चौहान, रेवती राम शर्मा,कुलदीप गुलेरिया, सूरज सिंह ठाकुर,जेएस चंदेल, कुलदीप शर्मा, निक्काराम चौधरी, लाभ सिंह, ठाकुर सिंह वर्मा, चंपा शर्मा, देव चंदेल , योगेंद्र पाल सरोच के अतिरिक्त विभिन्न संस्थाओं प्रधान सर्व देवता कमेटी शिवपाल शर्मा, प्रधान धर्म संघ मंडी भीम चंद सरोच, प्रधान वरिष्ठ नागरिक मंडी आरएस राणा, प्रधान ब्राह्मण सभा मंडी गुण प्रकाश शर्मा, प्रधान खत्री सभा नरेश वैद्य सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व सदस्य मौजूद रहे।