शिमला, 27 मई। कोरोना महामारी जहां दूसरी लहर में और अधिक जानलेवा साबित हो रही है तथा हर रोज राज्य में दर्जनों लोगों की जान ले रही है वहीं कोरोना के इस कहर के बीच कुछ सुखद खबरें भी देखने को मिल रही है। हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रीमियर स्वास्थ्य संस्थान आईजीएमसी शिमला में 102 वर्षीय धर्मदासी ने सफलतापूर्वक कोरोना को मात दी है। धर्मदासी किन्नौर जिला के भावानगर के निचार की रहने वाली है। धर्मदासी 14 मई को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी और इसके उपरांत सिर दर्द, बुखार तथा सांस की तकलीफ की वजह से उन्हें आईजीएमसी शिमला में भर्ती करवाया गया।
धर्मदासी ने आज कोरोना को पूर्ण रूप से मात दे दी और इसके बाद अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी गई। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा. जनकराज ने बताया कि 102 वर्षीय धर्मदासी उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
102 वर्षीय धर्मदासी के साथ उनके परिवार का कोई भी सदस्य अस्पताल में नहीं था। ऐसे में इस बुजुर्ग महिला का पूर्ण इलाज और देखभाल अस्पताल के कर्मियों ने ही की। डा. जनकराज ने अस्पताल के कर्मचारियों के इस सेवा भाव की सराहना की और कहा कि ये आईजीएमसी के लिए गौरव की बात है। डा़ जनकराज ने ये भी कहा कि इतने अधिक आयु के मरीज का कोरोना उपचार करना अपने आप में एक चुनौतीपूर्ण कार्य था।