हिमाचल में सख्त हुआ कोरोना कर्फ्यू

हिमाचल में सख्त हुआ कोरोना कर्फ्यू

शिमला, 8 मई। हिमाचल प्रदेश में कोरोना मामलों में हो रही भारी वृद्धि के दृष्टिगत राज्य की जयराम ठाकुर सरकार ने कोरोना कर्फ्यू  के तहत पाबंदियां और बढ़ा दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज राज्यों को कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कड़ी पाबंदियां लगाने की छूट का पालन करते हुए प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार ने राज्य में 10 मई से सार्वजनिक परिवहन अगले आदेशों तक बंद करने की घोषणा की है। साथ ही सरकार ने 10 मई से ही प्रदेश में अब केवल तीन घंटे ही आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने का निर्णय लिया है। अभी तक ये दुकानें सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रखने की इजाजत थी। ये निर्णय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज देर सायं हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश में दैनिक जरूरतों और आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के अतिरिक्त अन्य सभी दुकानें बन्द रहेंगी। दैनिक जरूरतों और आवश्यक वस्तुओं की दुकानें दिन में केवल तीन घंटे ही खुली रहेंगी और इसका समय संबंधित उपायुक्तों द्वारा निर्धारित किया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सार्वजनिक परिवहन आगामी आदेशों तक बंद रहेगा और निजी वाहनों को आपात स्थितियों में ही आवाजाही की स्वीकृति होगी।

मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों से कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए कोरोना कर्फ्यू के प्रभावी कार्यान्वयन में अपना पूर्ण सहयोग देने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों से घर में ही रहने और अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने और प्रदेशवासियों के जीवन और सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है।