गांव में दबिश देकर पांच ड्रमों में रखी 10 हजार लीटर लाहण की नष्ट
December 24, 2021 ऊना
जिला ऊना के नंगल में पुलिस ने पंजाब-हिमाचल की सीमा पर स्थित गांव लोअर गंभीरपुर में दबिश देकर अवैध शराब बरामद कर उसे मौके पर नष्ट किया । जानकारी के अनुसार आनंदपुर साहिब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गांव में कुछ लोग अवैध देसी शराब बनाने का काला धंधा कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव में दबिश दी और पांच ड्रमों सहित कुल 10000 लीटर लाहण बरामद की, जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया। वही पुलिस की इस कार्यवाही से जहां अवैध शराब का धंधा करने वालों में हड़कंप मच गया तो वही आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।