10 die due to corona virus in Himachal on Saturday.

10 die due to corona virus in Himachal on Saturday.

कोरोना अपडेट

हिमाचल में कोरोना से 10 की मौत, 597 नए मामले

ज्ञान ठाकुर

शिमला, 12 दिसंबर (निस)। हिमाचल प्रदेश में कोरोना ने आज 10 और लोगों की जान ले ली। इनमें से 4 मौतें शिमला जिला में हुई हैं जबकि कांगड़ा में 2 और ऊना, सोलन, चंबा तथा बिलासपुर में एक-एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 793 हो गई है। इनमें से सर्वाधिक 215 मौतें शिमला जिला में हुई हैं। इसके अलावा कांगड़ा में 157, मंडी में 100, कुल्लू में 77, सोलन में 64, चंबा में 44, हमीरपुर में 37, ऊना में 29, सिरमौर में 24, बिलासपुर में 21, किन्नौर में 14 और लाहौल स्पिति में 11 लोग अभी तक कोरोना से जान गंवा चुके हैं।

इस बीच आज राज्य में कोरोना के 597 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से सर्वाधिक 159 मामले मंडी जिला में दर्ज किए गए। इसके अलावा सोलन में 98, कांगड़ा में 80, शिमला में 70, कुल्लू में 49, चंबा में 36, सिरमौर में 28, बिलासपुर में 24, किन्नौर में 19, हमीरपुर में 17, ऊना में 10 और लाहौल स्पिति में 7 कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 48951 हो गई है। इनमें से 7575 मामले सक्रिय हैं। राज्य में आज 737 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए। अभी तक राज्य में कुल 40538 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। हिमाचल में आज कोरोना के 5867 टेस्ट किए गए जिनमें से 1013 की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में अभी तक 6 लाख, 11 हजार से अधि लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।