हिमाचल विधानसभा में 9125.12 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश और पास

शिमला, 2 मार्च। हिमाचल प्रदेश का वर्ष 2020-1 का 9125.12 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा में पेश किया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अनुपूरक बजट पेश करते हुए कहा कि इसमें से 8448.17 करोड़ रुपए गैर योजना कार्यों के लिए और 280.84 करोड़ रुपए योजना लागत कार्यों के लिए रखे गए हैं। इसके अलावा 396.11 करोड़ रुपए का प्रावधान केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं के लिए किया गया है। गैर योजना कार्यों के लिए रखे गए पैसे में से 7999.57 करोड़ रुपए वेज एंड मीन्स एडवांस के लिए रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस वर्ष वेज एंड मीन्स के तहत प्रदेश को 880 करोड़ रुपए दिए हैं। केंद्र सरकार की सुविधा का लाभ उठाने के चलते प्रदेश पर कर्जों का बोझ नहीं बढ़ा। उन्होंने कहा कि कोविड काल में राजस्व प्राप्तियां प्रभावित हुईं।