हिमाचल में 18 से 44 वर्ष तक के लोगों के लिए टीकाकरण आज से
पोर्टल पर पहले पंजीकरण करवाने वाले को ही लगेगी वैक्सीन
शिमला, 16 मई। लम्बे इंतजार के बाद हिमाचल प्रदेश में 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने का मुहूर्त आखिरकार निकल गया है। कल यानी 17 मई से प्रदेश में इस आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाने का काम आरंभ हो जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने इस कार्य के लिए शेडयूल जारी कर दिया है। मई महीने में 17, 20, 24, 27 और 31 मई को इस आयु वर्ग के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। ये वैक्सीन सप्ताह में केवल दो बार ही लगाई जाएगी।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के हिमाचल प्रदेश में निदेशक डा. निपुण जिंदल के अनुसार कोरोना वैक्सीन केवल कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करवाने वाले और जिन लोगों को अप्वाइंटमेंट मिलेगी उन्हें ही वैक्सीन लगाई जाएगी। बिना अप्वाइंटमेंट के किसी भी व्यक्ति अथवा लाभार्थी को टीका नहीं लगाया जाएगा। ऐसे में लाभार्थियों को किसी भी असुविधा अथवा भीड़भाड़ से बचने के लिए पंजीकरण करवाना और अप्वाइंटमेंट कार्यक्रम के अनुसार ही टीकाकरण केंद्र पर जाना जरूरी होगा।
सोमवार और वीरवार को 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों कोरोना वैक्सीन लगाए जाने के चलते अन्य आयु वर्ग के लोगों को इस दिन कोरोना वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। निपुण जिंदल के मुताबिक जिन लोगों को कल यानी 17 मई को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी उनका शेड्यूल कोविन पोर्टल पर जारी कर दिया गया है। उन्होंने ये भी कहा कि आरोग्य सेतू ऐप के माध्यम से भी टीकाकरण केंद्र का पंजीकरण और समय निर्धारित किया जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक इस आयुवर्ग के लोगों को कल टीकाकरण के पहले दिन प्राथमिकता समूहों वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इनमें बैंक कर्मचारी, कोरोना ड्यूटी देने वाले शिक्षक, राज्यपथ परिवहन निगम के चालक और परिचालक तथा अन्य समूह शामिल हैं। पैट्रोल पंप पर काम करने वाले, पीडीएस डीपो धारकों, केमिस्ट, लोकमित्र केंद्र के कर्मचारियों, बच्चों की देखभाल करने वाले संस्थानों के कर्मचारियों और फार्मा उद्योग के कर्मचारियों को भी प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाई जाएगी। इन समूहों के कर्मचारियों को प्राथमिकता संबंधी प्रमाण पत्र अपने-अपने विभागों से लाना होगा।