हिमाचल में 11 और 12 मई को खूब बरसेंगे बादल
ओलावृष्टि व आंधी तूफान का ऑरेंज अलर्ट जारी
शिमला, 8 मई। हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम के बिगड़े तेवर आगे भी बरकरार रहेंगे। मौसम विभाग ने राज्य में आने वाले एक सप्ताह तक प्रदेश में वर्षा, अंधड़, ओलावृष्टि और अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार 10 मई से हिमालय क्षेत्र में ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके चलते राज्य में 11 से 13 मई तक अधिकांश स्थानों पर वर्षा होगी जबकि अधिक ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर बर्फबारी की संभावना है। विभाग ने 11 और 12 मई को राज्य के मध्यम ऊंचाई वाले अलग-अलग स्थानों पर अंधड़ चलने, ओलावृष्टि और आसमानी बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार राज्य में रुक-रुक कर हो रही वर्षा और अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री कम दर्ज किा गया। इस दौरान राज्य में अधिकांश स्थानों पर हल्की से व्यापक वर्षा भी हुई। इससे खासकर राज्य के मैदानी इलाकों में लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल रही है।