हिमाचल में संक्रमितों में कमी, बढ़ रहा है लगातार मौतों का ग्राफ

कोरोना अपडेट

हिमाचल में संक्रमितों में कमी, बढ़ रहा है लगातार मौतों का ग्राफ

शिमला, 20 मई। हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी लगातार कहर बरपा रही है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी जरूर दर्शाई जा रही है लेकिन इसके विपरीत राज्य में कोरोना से मौतों का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में आज कोरोना ने एक ही दिन में 65 और लोगों की जान ले ली। इनमें से सर्वाधिक 19 मौतें कांगड़ा जिला में हुई है। इसके अलावा शिमला में 13, मंडी में 7, हमीरपुर व सिरमौर में 5-5, सोलन और चंबा में 4-4, ऊना और बिलासपुर में 3-3 तथा कुल्लू में 2 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। इसी के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अढ़ाई हजार को पार कर 2581 पर पहुंच गया है। इनमें से सर्वाधिक 737 मौतें कांगड़ा जिला में हुई है। इसके अलावा शिमला में 500, मंडी में 288, सोलन में 230, ऊना में 190, हमीरपुर में 181, सिरमौर में 145, कुल्लू में 120, चंबा में 97, बिलासपुर में 47, किन्नौर में 31 और लाहौल स्पिति में 15 लोगों की अब तक कोरोना से जान जा चुकी है।

इस बीच आज प्रदेश में 2648 कोरोना के नए मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से सर्वाधिक 828 मामले कांगड़ा जिला में दर्ज किए गए। जबकि मंडी में 314, सोलन में 257, हमीरपुर में 226, शिमला में 200, ऊना और सिरमौर में 191-191, चंबा में 180, बिलासपुर में 175, कुल्लू में 65, लाहौल स्पिति में 14 और किन्नौर में 7 नए मामले पाए गए हैं। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा  बढ़कर 172722 हो गई है। इनमें से 33448 मामले सक्रिय हैं। प्रदेश में आज 4257 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए। राज्य में अब तक 136663 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं।

प्रदेश में आज 14016 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। इनमें से 2064 की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में अभी तक 1792460 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।