मंत्रिमण्डल के फैसले

मंत्रिमण्डल के फैसले

हिमाचल में रात्रि कर्फ्यू में एक घंटे की राहत

प्रदेश में अब रविवार को भी खुले रहेंगे बाजार

शिमला।  हिमाचल प्रदेश के चार जिलों में बढ़े कोरोना संक्रमण के चलते लगाया गया रात्रि कर्फ्यू अगले आदेश तक जारी रहेगा। हालांकि प्रदेश सरकार ने क्रिसमस और नए साल के जश्न को देखते हुए रात्रि कर्फ्यू में लोगों को एक घंटे की राहत देने का फैसला किया है। प्रदेश के शिमला, मंडी, कुल्लू और कांगड़ा जिलों में अब रात्रि कर्फ्यू रात 10 बजे से 6 बजे तक रहेगा। पहले यह कर्फ्यू रात्रि 9 बजे से था। हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक आज शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मंत्रिमण्डल ने आम जनता और विभिन्न व्यापार संघों की मांग पर प्रदेश में रविवार को भी बाजार खुले रखने की अनुमति दे दी है। हालांकि राज्य में सार्वजनिक सभाओं और सामाजिक समारोहों में 50 लोगों के हिस्सा लेने की शर्त पहले की तरह ही लागू रहेंगे। मंत्रिमण्डल ने राज्य के ग्रिष्मकालीन स्कूलों में भी अब 12 फरवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। हालांकि इन स्कूलों में ऑनलाईन पढ़ाई जारी रहेगी।

बैठक में चिनाब घाटी में 104 मेगावाट तांदी, 130 मेगावाट राशिल और 267 मेगावाट साच खास जल विद्युत परियोजनाओं को एसजेवीएनएल को आबंटित करने के लिए सहमति प्रदान की गई। यह आबंटन चिनाव बेसिन में एसजेवीएनएल को पहले आबंटित की गई तीन परियोजनाओं की शर्तों के अनुसार ही होगा।

मंत्रिमण्डल ने सहकारिता विभाग में सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं के दो पद सीधी भर्ती द्वारा भरने का निर्णय लिया।

मंत्रिमण्डल ने निजी स्कूलों द्वारा लगाए जा रहे अत्यधिक शुल्क के मुद्दे पर भी विचार किया और सम्बन्धित जिलों के उपायुक्तों की अध्यक्षता में उच्च शिक्षा और प्राथमिक शिक्षा के उप-निदेशकों को सदस्य के रूप में शामिल कर समिति गठित की। समिति द्वारा यह देखा जाएगा कि निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा लिए जा रहे शुल्क और चार्जिज स्कूलों में कर्मचारियों के वेतन और बुनियादी सुविधाओं के अनुरूप हैं और यह किसी का शोषण तो नहीं कर रहे।