हिमाचल में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर कांग्रेस ने जताई चिंता

हिमाचल में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर कांग्रेस ने जताई चिंता

शिमला, 13 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश में एकाएक बढ़ते कोरोना संक्रमण पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार से इसकी रोकथाम के कड़े पग उठाने को कहा है। शिमला से जारी बयान में राठौर ने कहा कि प्रदेश के भीतर कोरोना संक्रमण का सामुदायिक फैलाव न हो इसके लिए सख्त एहतयाती कदम उठाते हुए अस्पतालों में वेंटिलेटर व आवश्यक उपकरण पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाए जाने चाहिए। उन्होंने प्रदेश में संक्रमित आंकड़ा 80 हजार के पास व 7 हजार के आसपास सक्रिय मरीजों का होना दुखदाई है।

राठौर ने इस संदर्भ में पार्टी नेताओं के साथ विचार विमर्श करते हुए पार्टी के किसी भी बड़े आयोजन को न करने व लोगों को इस खतरनाक बीमारी के प्रति जागरूक करने को कहा। उन्होंने कहा कि अभी इस खतरनाक बीमारी से लोगों की रक्षा व सुरक्षा महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछले साल भी अपने स्तर पर लोगों की हर स्तर पर मदद की थी और अब भी इसी प्रकार करनी है।

राठौर ने प्रदेश के अन्य जिलों के पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि कोरोना काल के इस खतरनाक दौर में अनावश्यक यात्राओं से गुरेज करें। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए हम सब की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।

राठौर ने कहा कि प्रदेश सरकार इस बारे अपना कोई भी ठोस निर्णय नहीं ले पा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इसकी रोकथाम के  उपायों की तो बाते कर रहे हैं पर धरातल में कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन के बीच कोई तालमेल नजर नही आ रहा है। कोरोना टेस्ट को लेकर भी सही आंकड़े सामने नहीं आ रहे हैं जो बहुत ही चिंता की बात है। उन्होंने अन्य प्रदेशों से आने वाले सभी लोगों की सीमाओं पर रैपिड टेस्टिंग करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

राठौर ने कोरोना संक्रमित लोगों की देखरेख सही ढंग से करने व उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के उपायों पर जोर देते हुए कहा कि अस्पतालों में इन रोगियों की व्यवस्थाओं को सुधारने की बहुत आवश्यकता है। प्रायः देखा जा रहा है कि कोविड अस्पतालों व एकांतवास में इन रोगियों को मानसिक तनाव से गुजरना पड़ रहा है और इनकी मनोस्थिति पर भी विपरीत असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द जनहित में कोई ठोस निर्णय लेना चाहिए।