हिमाचल में बदले मौसम के तेवर

शिमला सहित कई जिलों में झमाझम बारिश, लोगों को मिली तपती गर्मी से राहत

शिमला, 1 मई। हिमालय क्षेत्र में सक्रिय हुए ताजा पश्चिमी विक्षोभ से हिमाचल में मौसम ने करवट बदल ली है। आज शिमला सहित राज्य के सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और बिलासपुर जिलों में दोपहर बाद तेज अंधड़ के साथ झमाझम वर्षा हो रही है। इस वर्षा व अंधड़ से तापमान में जोरदार गिरावट आई है और राज्य के मैदानी इलाकों में लोगों को तपती गर्मी से हल्की राहत मिली है।

आज सुबह से ही प्रदेश में हल्के बादल छाए हुए थे। दोपहर बाद राजधानी शिमला और आसपास के इलाकों में मौसम ने अचानक करवट बदली तथा अंधड़ और गर्जना के साथ वर्षा का सिलसिला शुरू हो गया। जिले के ऊपरी इलाकों में इस दौरान कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई। राजधानी शिमला के कुछ इलाकों में भी ओले गिरे। इस ओलावृष्टि से सेब की फसल को एक बार फिर नुकसान पहुंचा है। हालांकि वर्षा से पेयजल स्रोत लगातार रिचार्ज हो रहे हैं जिससे फिलहाल शिमला सहित राज्य के अन्य हिस्सों में पेयजल संकट टल गया है। इस दौरान सोलन और सिरमौर जिला में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हुई जबकि बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी जिलों में कुछ स्थानों पर तेज आंधी आई।

मौसम विभाग ने आज से अगले एक सप्ताह तक राज्य में कुछ स्थानों पर वर्षा और बर्फबारी की संभावना जताई है। विभाग ने पहली और दो मई को राज्य के मैदानी तथा मध्यम ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने, आसमानी बिजली गिरने और ओलावृष्टि का यलो अलर्ट भी जारी किया है। विभाग ने 4 और 5 मई को भी प्रदेश में अंधड़, आंधी और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।