कोरोना की रफ्तार से डरी जयराम सरकार

कोरोना की रफ्तार से डरी जयराम सरकार

SEC Orders Dated 20 APril 2021

शादी व अन्य समारोहों में सिर्फ 50 लोग ही ले सकेंगे हिस्सा

पब्लिक ट्रांस्पोर्ट में भी अब सिर्फ 50 फीसदी सवारी की अनुमति

शिमला, 20 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य में कोरोना संक्रमण में तेजी से हो रही वृद्धि के दृष्टिगत प्रतिबंध बढ़ा दिए हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार ने शादी समारोहों में हिस्सा लेने वालों की संख्या 50 तक सीमित कर दी है। अन्य सामाजिक समारोह जिनमें अंतिम संस्कार भी शामिल है, में भी अब 50 लोग ही एक समय में हिस्सा ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकारी कार्यालयों में अब सप्ताह में सिर्फ 5 दिन काम होगा और शनिवार और रविवार को अवकाश रहेगा। यही नहीं सरकारी कार्यालयों में एक समय में 50 प्रतिशत कर्मचारी ही काम पर आएंगे। सरकार ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट को भी अब केवल 50 प्रतिशत सवारियों के साथ चलाने का निर्णय लिया है। राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय एक मई तक बंद रहेंगे। इस दौरान शिक्षक और गैर-शिक्षक स्टाफ को भी अवकाश रहेगा। नवरात्रों के बाद सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक होगी। हालांकि मंदिरों में पूजा-पाठ पहले की तरह जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी रैलियां भी सरकार ने स्थगित कर दी है और किसी भी पब्लिक मीटिंग में केवल 50 लोग ही एक समय में हिस्सा ले सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन की आशंका के मद्देनजर प्रवासी मजदूरों के पलायन पर कहा कि फिलहाल प्रदेश में लॉकडाउन की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने ठेकेदारों से प्रवासी मजदूरों का पलायन रोकने का आग्रह किया और कहा कि सरकार इन मजदूरों को हर संभव सुविधा प्रदेश के भीतर उपलब्ध करवाएगी। मुख्यमंत्री ने राज्य के बाहर खासकर कोरोना से अत्यधिक संक्रमित स्थानों से लौट रहे प्रदेशवासियों को अपने आपको कम से कम एक सप्ताह के लिए क्वारंटीन करने अथवा अपना कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है।

परीक्षा स्थगित

आगामी 2 मई को आयोजित होने वाली संयुक्त एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय परीक्षा स्थगित कर दी गई है। प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने शिमला में कहा कि सरकार ने एक मई तक सभी एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों और छात्रावासों को भी बंद रखने का निर्णय लिया है।