हिमाचल में दूसरे दिन भी बर्फबारी , वर्षा से किसान और बागवान राहत में

शिमला, 8 मार्च। हिमालय क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में आज दूसरे दिन भी वर्षा और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा। राज्य के जनजातीय जिला किन्नौर, लाहौल स्पिति, चंबा जिला के पांगी व भरमौर और शिमला जिला के चूड़धार व चांसल की चोटियों पर बीती रात और आज रुक-रुक कर बर्फबारी होती रही। जबकि राज्य के निचले क्षेत्रों में इस दौरान व्यापक वर्षा हुई जिससे राज्य में सूखे का दौर टूटा है और किसानों तथा बागवानों ने राहत की सांस ली है।

जानकारी के मुताबिक किन्नौर और लाहौल स्पिति जिला में बीती रात से ही रुक-रुक कर वर्षा व बर्फबारी हो रही है। किन्नौर के कल्पा में भी आज ताजा बर्फबारी दर्ज की गई।  जबकि जिले के निचले इलाकों में व्यापक वर्षा हुई है। राजधानी शिमला और आसपास के इलाकों में भी वर्षा का सिलसिला आज दोपहर तक चलता रहा। चायल और कुफरी में बीती रात व्यापक ओलावृष्टि भी हुई है जिससे तापमान में जोरदार गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार हमटा, कल्पा और खड़ा पत्थर में ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है जबकि प्रदेश के लगभग हर जिले में बीते 24 घंटों के दौरान वर्षा हुई है। मौसम विभाग ने राज्य में आगामी 12 मार्च तक वर्षा और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है। विभाग ने 11 और 12 मार्च को राज्य में अधिकांश स्थानों पर वर्षा और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग ने 10 मार्च को राज्य के मध्यम ऊंचाई वाले जबकि 11 मार्च को मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर आंधी, तूफान और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है।

चंबा में भूकंप के झटके

चंबा जिला में आज दोपहर बाद भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग के स्थानीय निदेशक मनमोहन सिंह के मुताबिक भूकंप का पहला झटका सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर आया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई। इसका केंद्र बिंदू चंबा में ही जमीन के 5 किलोमीटर भीतर था।

इससे पहले 10 बजकर 20 मिनट पर भी चंबा जिला में भूकंप का एक झटका महसूस किया गया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई। इस भूकंप का केंद्र भी चंबा में ही जमीन के पांच किलोमीटर भीतर था।