हिमाचल में ड्रग माफिया पर कसा सिकंजा
हिमाचल में ड्रग माफिया व तस्कर जिन नए व पुराने मार्गो से नशे के गौरखधंधे को अंजाम दे रहे है, उन सभी की पुलिस ने पहचान कर विस्तृ़त रिपोर्ट तैयार की है। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में नशे से संबंधित समस्त स्थानों की मैपिंग की गई है ताकि नशे के अवैध कारोबार तथा सौदागरों पर शिंकजा कसा जाए। इसी के परिणाम स्वरु प पिछले 2 सप्ताह में पूरे प्रदेश में नशे से संबंधित 90 मामले विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज किए गए है। संबंधित मामलों के तहत भारी मात्रा में नशे स संबंधित सामग्री पकड़ी गई है, जिनमें मु य रुप से चरस, हेरोइन, भुक्की, गांजा, अफीम और प्रतिबंधित दवाईयां शामिल है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते दो ह तों में प्रदेश में 26 किलोग्राम चरस, 0.720 किलोग्राम चिट्टा, 265 किलोग्राम पॉपी स्ट्रॉ बरामद की गई है। इसके तहत 113 अभियुक्तों को गिर तार किया गया है। सबसे अधिक मामले जिला कांगड़ा, मंडी और शिमला में सामने आए है। विभाग ने पूरे प्रदेश में चिट्टे के सौदागरों के खिलाफ भी विशेष अभियान चलाया है। इसके तहत जिला कांगड़ा और मंडी में भारी मात्रा मे चिट्टे की क ई खेप पकड़ी गई, जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय में करोड़ो में है। विभाग ने पूरे प्रदेश में नशे से संबंधित समस्त स्थानों की मैपिंग करने के साथ ही नशे से संबंधित सभी नए व पुराने मार्गो की पहचान की गई है। इसके साथ ही नशे के कारोबार में संलिप्त रहे अपराधियों की क्रिमिनल प्रोफिलिंग भी की जा रही है ताकि भविष्य मे भी उन पर निगाह रखी जा सके
पुलिस विभाग द्वारा नशे से संबधित अपराधियों के खिलाफ जानकारी जुटाकर फाइनेंश्यल इंवेस्टिगेशन पर भी बल दिया जा रहा है ताकि नशे के सौदागारों की कमर तोड़ी जा सके। इसके साथ पड़ोसी राज्यों की पुलिस से भी संपर्क स्थापित कर के अंर्तराज्यीय गिरोहों का भी पता लगाया जा रहा है और प्रेदश भर में जगह-जगह नाकाबंदी भी की जारी ही है।
ए.डी.जी. सी.आई.डी. के एन. वेणुगोपाल ने बताया कि प्रदेश में नशे से संबंधित समस्त स्थानों की मैपिंग करने के साथ ही नशे से संबंधित सभी नए व पुराने मार्गो की पहचान की गई है। इसके साथ ही अपराधियों की क्रिमिनल प्रोफिलिंग भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 2 सप्ताह में 90 केस दर्ज कर 113 अभियुक्त को किया गिर तार किया गया है।