मुख्यमंत्री की केंद्र से ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाने की मांग
शिमला, 20 मई। हिमाचल प्रदेश में जारी कोरोना कर्फ्यू 26 मई के बाद भी बढ़ सकता है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऐसे संकेत दिए हैं। जयराम ठाकुर ने आज शिमला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है लेकिन मृत्यु दर अभी भी बहुत अधिक है। ऐसे में प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू और अधिक दिनों तक जारी रह सकता है।
मुख्यमंत्री ने राज्य में कोरोना की स्थिति की एक उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अधिकारियों को बिस्तरों की क्षमता बढ़ाने और कोरोना के कारण होने वाली मौतों की दर कम करने के लिए पूर्ण योजना तैयार करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि विशेषकर हमीरपुर और ऊना जिलों में अतिरिक्त सुविधाएं सृजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि बिलासपुर स्थित एम्स में कोरोना मरीजों के उपचार का मामला भी संबंधित अधिकारियों के साथ उठाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से हिमाचल को 1036 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर प्रदान किए जाएंगे। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन सिलेंडरों की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित की जानी चाहिए ताकि मरीजों को ऑक्सीजन की कमी न हो। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने केन्द्र से प्रदेश के लिए ऑक्सीजन कोटा 10 मीट्रिक टन बढ़ाने का भी आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने पहले ही ऑक्सीजन कोटा 15 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 30 मीट्रिक टन कर दिया है। उन्होंने कहा कि मरीजों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए राज्य में पहले से ही 6200 डी-टाइप और 2200 बी-टाइप के सिलेंडर उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि राज्य द्वारा सीएसआर के अन्तर्गत विभिन्न एजेंसियों से 250 सिलेंडर प्राप्त हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के लिए 20 किलोलीटर ऑक्सीजन क्रायोजेनिक टैंक स्थापित करने के लिए भी प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि इस तरह के दो टैंक आईजीएमसी शिमला और डा. राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सीएसआर के अन्तर्गत अधिक से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने के भी प्रयास किए जाने चाहिए।