हिमाचल में कोरोना से 45 की मौत, रिकॉर्ड 3929 नए मामले

हिमाचल में कोरोना से 45 की मौत, रिकॉर्ड 3929 नए मामले

शिमला, 6 मई। हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी और अधिक बेकाबू हो गई है। राज्य में आज एक ही दिन में कोरोना से 45 लोगों की मौत हो गई जबकि कोरोना पॉजिटिव मामलों ने भी नया रिकॉर्ड बनाया और ये 3929 तक पहुंच गया।

हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना से सर्वाधिक 17 मौतें कांगड़ा जिला में हुई। इसके अलावा शिमला और सोलन में 8-8, मंडी में 5, हमीरपुर और कुल्लू में 2-2 तथा चंबा, सिरमौर और ऊना में 1-1 कोरोना मरीज ने दम तोड़ दिया। इसी के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1724 तक पहुंच गया है। इनमें से सर्वाधिक 462 मौतें कांगड़ा जिला में हुई है। जबकि शिमला में 376, मंडी में 201, सोलन में 136, ऊना में 125, हमीरपुर में 103, कुल्लू में 100, सिरमौर में 83, चंबा में 67, बिलासपुर में 34, किन्नौर में 24 और लाहौल स्पिति में 13 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है।

इस बीच प्रदेश में आज कोरोना पॉजिटिव मरीजों का नया पहाड़ बना। राज्य में आज एक ही दिन में 3929 नए मामले दर्ज किए गए जो अब तक के एक दिन में सर्वाधिक मामले हैं। इनमें से सर्वाधिक 1009 मामले कांगड़ा जिला में दर्ज किए गए। इसके अलावा सोलन में 498, मंडी में 477, शिमला में 400, हमीरपुर में 368, बिलासपुर में 316, सिरमौर में 232, ऊना और चंबा में 206-206, कुल्लू में 128, लाहौल स्पिति में 82, और किन्नौर में 20 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना मामलों का आंकड़ा 118729 हो गया है। प्रदेश में आज कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 27756 हो गई है। प्रदेश में आज 2043 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए। प्रदेश में अभी तक 89197 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में आज 15139 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। इनमें से 6063 की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में अभी तक 1590372 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।