हिमाचल में कोरोना के 23 नए मामले
शिमला, 2 मार्च। हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना से हल्की राहत रही। हालांकि कांगड़ा जिला में संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि जारी है। आज प्रदेश में केवल 23 नए मामलों की ही अभी तक पुष्टि हुई है। इनमें से 10 मामले कांगड़ा जिला में दर्ज किए गए। बीते रोज कांगड़ा जिला में 108 मामले दर्ज किए गए थे। इस बीच आज मंडी व शिमला में 3-3, ऊना में 2, और सोलन, सिरमौर, किन्नौर, हमीरपुर व बिलासपुर में 1-1 मामले की पुष्टि हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामों की संख्या बढ़कर 58800 हो गई है। इनमें से 437 मामले सक्रिय हैं। इनमें से सर्वाधिक 222 मामले अकेले कांगड़ा जिला में है। इसके अलावा ऊना में 53, शिमला में 39, सोलन में 34, सिरमौर में 24, मंडी व बिलासपुर में 16-16, कुल्लू में 10, हमीरपुर में 9, किन्नौर में 8 और चंबा में 6 सक्रिय मामले हैं। लाहौल स्पिति इस समय प्रदेश का अकेला कोरोना मुक्त जिला है। प्रदेश में आज 20 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए। राज्य में कोरोना से अभी तक 57367 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 983 लोगों की अभी तक कोरोना से राज्य में मौत हुई है।
प्रदेश में आज 6255 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। जिनमें से 330 की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में अभी तक 1106000 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।