हिमाचल में कोरोना के बिगड़ते हालात के लिए सरकार का कुशासन जिम्मेवार : अग्निहोत्री
शिमला, 4 मई। हिमाचल प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि प्रदेश में बिगडे कोरोना हालात के लिए जयराम ठाकुर सरकार का कुशासन जिम्मेवार है। अग्निहोत्री ने आज शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि सरकार के कुशासन की वजह से ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है और मृत्यु दर भी बहुत अधिक हो गई है। अग्निहोत्री ने कहा कि देश में कोरोना मामलों और इससे हो रही मौतों को लेकर हिमाचल देश भर में चौथे स्थान पर पहुंच गया है।
अग्निहोत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना पूरी तरह बेकाबू हो गया है और व्यवस्थाएं हाथ से निकल गई हैं। उन्होंने पूछा कि बेकाबू कोरोना को नियंत्रित करने के लिए यदि सरकार के पास कोई रणनीति है तो उसे तुरंत सार्वजनिक करे। अग्निहोत्री ने कहा कि राज्य में 1600 से अधिक लोग कोरोना से जंग हार चुके हैं और सक्रिय आंकड़ों का मामला भी 21 हजार से अधिक है। इसके बावजूद सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि इस स्थिति में सरकार को अपनी रणनीति तुरंत जगजाहिर कर लोगों को ढांढस बंधवाना चाहिए।
अग्निहोत्री ने राज्य के सभी लोगों को नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन टीका लगाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना से निपटने के लिए कांग्रेस सरकार के साथ कंधे से कंधा लगाकर खड़ी है फिर चाहे सरकार लॉकडाउन का फैसला ले या कोई और।