शिमला, 14 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है। कोरोना की दूसरी लहर में आज प्रदेश में एक दिन में सर्वाधिक 13 मौतें हुईं। इनमें से सबसे अधि 6 मौतें कांगड़ा जिला में हुई हैं जबकि शिमला में 3, और मंडी व ऊना में 2-2 लोगों को कोरोना के कारण जान गंवानी पड़ी। इसी के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1135 हो गई है। इनमें सर्वाधिक 287 मौतें शिमला जिला में हुई है। जबकि कांगड़ा में 256 और मंडी में 142 और ऊना में 82 लोग अभी तक कोरोना का शिकार हो चुके हैं।
इस बीच प्रदेश में आज कोरोना के 925 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें सर्वाधिक 178 मामले कांगड़ा जिला में दर्ज किए गए। इसके अलावा सोलन में 143, मंडी में 114, शिमला में 104, ऊना में 94, सिरमौर में 71, चंबा में 68, हमीरपुर में 66, कुल्लू में 42, बिलासपुर में 41 और लाहौल स्पिति में 4 कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 72319 हो गई है। कोरोना के सक्रिय मामलों का आंकड़ा 6929 पर पहुंच गया। प्रदेश में आज 250 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए। राज्य में अभी तक 64218 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं।
प्रदेश में आज 7504 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। इनमें से 3327 की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में अभी तक 1354979 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।
हर नागरिक की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता : जयराम
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि कोरोना महामारी से राज्य के हर नागरिक की सुरक्षा प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकता है। जयराम ठाकुर दो ट्वीट संदेशों में कहा कि प्रदेश में बढ़ रहे मामलों को देखते हुए हमने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड तथा हिमाचल प्रदेश के महाविद्यालयों की परीक्षाएं आगामी आदेशों तक स्थगित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ हम प्रदेश की जनता के सहयोग से मजबूती से इस लड़ाई को लड़ रहे हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि हमेशा की तरह इस लड़ाई को लड़ने में अभी भी जनता का सहयोग हमें मिलता रहेगा।