हिमाचल में कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा कहर

हिमाचल में कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा कहर

एक ही दिन में 48 मौत, 3824 नए मामले

शिमला, 4 मई। हिमाचल प्रदेश में कोरोना ने आज अब तक का सबसे बड़ा कहर बरपाया। राज्य में आज कोरोना ने एक ही दिन में 48 लोगों की जान ले ली। इनमें सर्वाधिक 15 मौतें कांगड़ा जिला में हुई है। इसके अलावा सोलन में 11, सिरमौर में 6, शिमला और हमीरपुर में  4-4, ऊना में 3, चंबा और कुल्लू 2-2 तथा मंडी में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई। इसी के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1647 हो गया है। इनमें से सर्वाधिक 433 मौतें कांगड़ा जिला में हुई है। जबकि शिमला में 363, मंडी में 189, सोलन में 126, ऊना में 123, हमीरपुर में 100, कुल्लू में 97, सिरमौर में 82, चंबा में 65, बिलासपुर में 33, किन्नौर में 23 और लाहौल स्पिति में 13 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है।

इस बीच प्रदेश में आज कोरोना के 3824 नए मामलों की पुष्टि हुई। इनमें से सर्वाधिक 877 मामले कांगड़ा जिला में दर्ज किए गए। जबकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में एक ही दिन में 802 मामलों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा सोलन में 411, हमीरपुर में 340,  शिमला में 323, सिरमौर में 270, ऊना में 258, बिलासपुर में 227, चंबा में 158, कुल्लू में 78, किन्नौर में 54 और लाहौल स्पिति में 26 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना मामलों का आंकड़ा 110945 पहुंच गया है। प्रदेश में आज कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 23542 को पहुंच गया है। राज्य में आज 1992 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए। प्रदेश में अभी तक 85671 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में आज 12879 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। इनमें से 3917 की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में अभी तक 1555499 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।