हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू की बंदिशों में आज से ढील आरंभ

बाजारी में फिर से लौटी रौनक, सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति

सार्वजनिक परिवहन बंद, कर्मचारियों को कार्यालय पहुंचने में करनी पड़ रही है मशक्कत

शिमला, 31 मई। हिमाचल प्रदेश में 24 दिन तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहने के बाद आज फिर से राज्य के बाजारों और सड़कों पर रौनक लौट आई। साथ ही प्रदेश सरकार के सभी दफ्तर भी आज से खुल गए हैं। हालांकि शिक्षण संस्थान पहले की तरह बंद हैं।

कोरोना कर्फ्यू की बंदिशों में छूट के पहले दिन आज प्रदेश भर के तमाम छोटे-बड़े शहरों और कस्बों में सुबह से ही खूब रौनक दिखी। कोरोना कर्फ्यू के चलते घरों में ही बंद लोग बंदिशों में दी गई ढील के चलते आज बड़ी संख्या में बाजारों में उमड़े। प्रदेश की राजधानी शिमला में आज सुबह 9 बजे से ही सभी बाजार गुलजार हो गए और दुकानदारों ने 9 बजे ही अपनी दुकानें खोल डाली। हालांकि यहां अक्सर 10 बजे बाजार खुलते हैं लेकिन सरकार द्वारा सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक ही बाजार खोलने की अनुमति देने के चलते दुकानदार सुबह सवेरे ही अपने-अपने कारोबार पर पहुंच गए और दुकानों की झाड़ फूंक करने के साथ-साथ उन्हें सैनेटाइज भी किया।

गौरतलब है कि प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार ने आज से राज्य में सभी प्रकार की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है। इनमें शराब की दुकानों से लेकर ज्वैलरी, कपड़े, जूते और बारबर की दुकानें भी शामिल है। हालांकि दुकानों के खुलने का समय सुबह नौ बजे करने से खासकर राजधानी शिमला के व्यवसायी खुश नहीं हैं तथा सरकार से दुकानें खोलने का समय 10 या 11 बजे से करने की मांग कर रहे हैं।

इस बीच प्रदेश में शिक्षण संस्थानों को छोड़कर राज्य सरकार के सभी कार्यालय ने भी आज से 30 प्रतिशत स्टाफ के साथ काम करना शुरू कर दिया। इससे इन कार्यालयों में भी फिर से रौनक लौट आई है। हालांकि बसें और सार्वजनिक परिवहन बंद होने के चलते दूर से आने वाले कर्मचारियों को दफ्तर पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। खासकर उन कर्मचारियों को जिनके पास अपने वाहन नहीं हैं। उन्हें कई-कई किलोमीटर पैदल चलकर अपने कार्यालय पहुंचना पड़ा।  प्रदेश में सात जून तक कोरोना कर्फ्यू लागू है। इस दौरान सरकार ने सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को हर रोज पांच घंटे खुले रखने की इजाजत दी है जबकि शनिवार और रविवार के दिन प्रदेश में पूर्ण कोरोना प्रतिबंध रहेगा और इस दौरान केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने की ही इजाजत होगी।