हिमाचल में कर्फ्यू एंट्री के लिए ईपास की व्यवस्था सिर्फ दिखावा : राठौर

हिमाचल में कर्फ्यू एंट्री के लिए ईपास की व्यवस्था सिर्फ दिखावा : राठौर

शिमला, 7 मई। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने हिमाचल में बाहर से आने वाले लोगों को कर्फ्यू के ई पास जारी करने की व्यवस्था को महज एक औपचारिकता बताते हुए कहा है कि बगैर किसी जांच पड़ताल के ई पास जारी करना प्रशासन व सरकार की कोरोना को लेकर अव्यवस्था को दर्शाता है। उन्होंने मीडिया में जारी एक खुलासे में शिमला आने वालों में ई पास में सीने अभिनेता अमिताभ बच्चन और अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प जैसे बड़े नामों को भी बिना वेरीफाई किए कर्फ्यू में ई-पास जारी करने पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि साफ है कि कोरोना कर्फ्यू के चलते प्रदेश सरकार की ई-पास व्यवस्था में बहुत खामियां हैं। राठौर ने कहा कि ईपास के अप्लाई होने से जनरेट होने तक सरकार की  पूरी पोल खोल गई है।

राठौर ने कहा कि बिना वेरीफिकेशन के हिमाचल में एंट्री के लिए किसी को भी ई-पास मोबाइल पर जारी करना बढ़ते कोरोना को लेकर प्रशासन का महज एक दिखावा साबित हो रहा है, जबकि आज कर्फ्यू का पहला ही दिन है।

राठौर ने इस बात पर हैरानी जताई कि लगभग 15,000 से ज्यादा लोग ईपास के जरिए पिछले कुछ दिनों में अपने आप को रजिस्टर कर चुके हैं, ऐसे में कोरोना की बढ़ती चेन को तोड़ पाना सम्भव नहीं लगता।

रियलिटी चेक में क्रॉस वेरिफिकेशन जैसी कोई चीज नजर नहीं आई, एक ही मोबाइल नंबर एक ही आधार कार्ड पर किसी का भी नाम डालकर धड़ल्ले से जारी किए जा रहे हैं जो बहुत ही गम्भीर मसला है।