हिमाचल में कड़ा कोरोना कर्फ्यू आज से आरंभ

कल से बढ़ेगी पुलिस की और सख्ती, ग्रामीण क्षेत्रों पर होगा सख्ती का फोकस

शिमला, 10 मई। हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू की कड़ी बंदिशें आज से आरंभ हो गईं। प्रदेश में आज से सार्वजनिक परिवहन सेवाएं चलना बंद हो गई हैं। साथ ही आज से प्रदेश में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी तीन घंटे ही खुल रही हैं।

कोरोना कर्फ्यू की कड़ी बंदिशों के पहले दिन आज प्रदेश भर में अधिकांश समय सन्नाटा छाया रहा। कड़ी बंदिशों के तहत अब सड़कों पर निजी वाहनों का चलना भी बंद कर दिया गया है। ऐसे में आज सड़कों पर केवल आपातकालीन सेवा के वाहन ही नजर आए जबकि अन्य वाहनों को पुलिस ने चलने से पूरी तरह रोक दिया है। यही नहीं सड़क पर बेवजह घूमने वाले लोगों को भी आज से ही नकेल कसना आरंभ हो गया है। हालांकि ऐसे लोगों पर कल से और अधिक कड़ाई होगी।

प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में कोरोना कर्फ्यू का असर पहले से काफी नजर आ रहा था। ऐसे में प्रदेश पुलिस द्वारा तय की गई नई रणनीति के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा ताकि प्रदेश में कोरोना के सामुदायिक संक्रमण को आरंभ में ही रोका जा सके। इसके लिए प्रदेश पुलिस ने रेंज अनुसार रणनीति बनाई है। पुलिस की उत्तरी रेंज के डीआईजी सुमेधा द्विवेदी ने आज चंबा जिला के पंजाब और जम्मू कश्मीर के साथ लगे क्षेत्रों का दौरा किया और पुलिस प्रबंधों की जानकारी ली। वहीं दूसरी ओर सेंट्रल रेंज के डीआईजी मधूसूदन शर्मा ने कहा कि कल से उनके रेंज में ग्रामीण क्षेत्रों पर पुलिस का ज्यादा फोकस होगा। इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में भी नाकेबंदी और गश्त बढ़ाई जाएगी तथा कोरोना कर्फ्यू की शर्तों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि मधुसूदन शर्मा ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को लोगों के साथ नरमी से पेश आने की हिदायत दी।

प्रदेश में फिलहाल सरकार ने 17 मई सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू घोषित किया है। इस दौरान सार्वजनिक परिवहन सेवा, सरकारी कार्यालय, बाजार और शिक्षण संस्थान सहित तमाम गतिविधियां प्रतिबंधित कर दी गई हैं।