हिमाचल में और बिगड़े कोरोना के हालात

हिमाचल में और बिगड़े कोरोना के हालात

एक ही दिन में 40 की मौत, 3040 नए मामले

शिमला, 29 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के हालात और बिगड़ गए हैं। प्रदेश में आज एक ही दिन में कोरोना ने 40 लोगों की जान ले ली। जबकि 3040 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। प्रदेश में आज सर्वाधिक 17 मौतें कांगड़ा जिला में हुई। इसके अलावा शिमला में 8, मंडी में 5, सोलन और बिलासपुर में 3-3 तथा सिरमौर और चंबा में 2-2 मरीजों की की कोरोना से जान चली गई। इसी के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1447 हो गई है। कोरोना से सर्वाधिक 364 मौतें कांड़ा जिला में हुई है। इसके अलावा शिमला में 342, मंडी में 178, ऊना में 105, सोलन में 100, कुल्लू में 92, हमीरपुर में 81, चंबा और सिरमौर में 60-60, बिलासपुर में 33, किन्नौर में 19 और लाहौल स्पिति में 13 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है।

इस बीच आज प्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोटा हुआ है। राज्य में 3040 कोरोना पॉजिटिव नए मामलों की पुष्टि हुई। इनमें से सर्वाधिक 610 मामले कांगड़ा जिला में दर्ज किए गए। इसके अलावा सोलन में 539, शिमला में 412, मंडी में 307, सिरमौर में 291, बिलासपुर में 215, हमीरपुर में 193, चंबा में 192, लाहौल स्पिति में 93, कुल्लू और ऊना में 82-82 और किन्नौर में 24 मामलों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 96929 हो गई है। जबकि राज्य में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 17835 मामले सक्रिय हैं। राज्य में आज 1242 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए। प्रदेश में अभी तक 77576 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में आज 12,891 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। इनमें से 5398 की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में अभी तक 1497617 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।