हिमाचल में कल से फिर खुल जाएंगे स्कूलों के कपाट

हिमाचल में आज से फिर खुल जाएंगे स्कूलों के कपाट

शिमला, 4 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर सरकार ने कोरोना महामारी के चलते भले ही विद्यार्थियों को 15 अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टियों घोषित की हैं लेकिन इसके बावजूद स्कूलों के कपाट कल से एक बार फिर खुल जाएंगे। प्रदेश सरकार ने अगले शैक्षणिक सत्र के लिए कल पांच अप्रैल से स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ करने का निर्णय लिया है। ऐसे में स्कूलों में कल से फिर भीड़ भाड़ दिखेगी।

स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार ने शिक्षक और गैर शिक्षक स्टाफ को स्कूल में मौजूद रहने के हुक्म दिए हैं। स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया 10 अप्रैल तक चलेगी और इसके बाद 30 अप्रैल तक विद्यार्थी लेट फीस के साथ स्कूलों में प्रवेश ले सकेंगे। सूत्रों के मुताबिक कोरोना महामारी के चलते नए प्रतिबंधों को देखते हुए सरकार बिना लेट फीस के प्रवेश की तिथियां आगे बढ़ा सकती है। अभी तक सरकार ने केवल छह दिन ही इस कार्य के लिए निर्धारित किए हैं लेकिन सभी विद्यार्थी स्कूलों में बिना भीड़भाड़ के कोरोना एसओपी का पालन करते हुए प्रवेश ले सकें। इसके लिए प्रवेश की प्रक्रिया आगे बढ़ाने पर सरकार अभी से विचार कर रही है।

शिक्षण संस्थानों में कल से प्रवेश प्रक्रिया आरंभ होने के दृष्टिगत शिक्षा विभाग को कोरोना एसओपी का पालन करने को कहा गया है ताकि कोरोना संक्रमण के फैलने की संभावना को रोका जा सके। सरकार ने फिलहाल 15 अप्रैल तक ही स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में अवकाश घोषित किया है। लेकिन राज्य में जिस रफ्तार से कोरोना पैर पसार रहा है उसे देखते हुए सरकार को शिक्षण संस्थानों को आगे भी बंद रखने का फैसला लेना पड़ सकता है।