हिमाचल में आज कोरोना के 21 नए मामले, दो की मौत

हिमाचल में आज कोरोना के 21 नए मामले, दो की मौत

शिमला, 24 जनवरी। हिमाचल प्रदेश में कोरोना से राहत लगातार जारी है। आज राज्य में कोरोना के केवल 21 मामलों की पुष्टि हुई है। हालोकि कोरोना से दो मरीज की मौत भी हो गई। ये मौत कांगड़ा और मंडी जिला में हुई है। प्रदेश में कोरोना के आज सर्वाधिक 8 मामले शिमला जिला में दर्ज किए गए। जबकि कांगड़ा 6, सोलन में 4, चंबा में 2 और कुल्लू जिला में एक मामले की पुष्टि हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 57210 हो गई है। इनमें से केवल 436 मामले ही सक्रिय हैं। राज्य के दस जिलों में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 50 से भी कम रह गई है। इस समय सिरमौर में 99 और कांगड़ा में 78 मामले सक्रिय हैं। प्रदश में आज 52 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए। राज्य में अभी तक 55797 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 961 लोगों की अब तक प्रदेश में कोरोना से मौत हो चुकी है। इनमें से सर्वाधिक 262 मौत शिमला जिला में हुई है जबकि कांगड़ा में 200, मंडी में 124, कुल्लू में 83, सोलन में 71, चंबा में 51, हमीरपुर में 49, ऊना में 40, सिरमौर में 29, बिलासपुर में 24, किन्नौर में 16 और लाहौल स्पिति में 12 लोगों की अभी तक कोरोना से जान जा चुकी है।

प्रदेश में आज 2428 लागों का कोरोना टेस्ट किया गया। इनमें से 292 की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में अभी तक 907293 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।