हिमाचल मंत्रिमण्डल की बैठक आज
कोरोना कर्फ्यू में फिलहाल राहत की संभावना नहीं
शिमला, 14 मई। हिमाचल में चल रहे कोरोना कर्फ्यू के बीच प्रदेश मंत्रिमण्डल की कल बैठक होगी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे। सूत्रों के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के पूरे चरम पर होने के बीच हो रही मंत्रिमण्डल की इस बैठक में प्रदेशवासियों को सरकार से किसी राहत की उम्मीद नहीं है।
सूत्रों के अनुसार सरकार का मानना है कि कोरोना कर्फ्यू के रूप में लगाई गई बंदिशों के चलते राज्य में कोरोना को नियंत्रित करने में सरकार को काफी आसानी हो रही है। हालांकि कर्फ्यू के संक्रमण कम होने के संकेतों के लिए अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा। लेकिन सरकार का मानना है कि प्रदेश के चार जिलों सोलन, सिसरमौर, शिमला और मंडी में इस समय कोरोना अपने चरम पर है। इन चार जिलों में अन्य जिलों की तुलना में लोगों के संक्रमित होने की दर 30 प्रतिशत से अधिक है। सिरमौर जिला में ये दर 38.4, शिमला में 34.10, सोलन में 31.10 और मंडी में 30.7 प्रतिशत है। इन चार जिलों में कोरोना कर्फ्यू के बावजूद लोगों के संक्रमित होने की दर फिलहाल बेकाबू बनी हुई है। इसके अलावा सरकार द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण अब शहरों के साथ-साथ गांव में भी बराबर कहर बरपा रहा है। नतीजतन सरकार फिलहाल कोरोना कर्फ्यू के बंदिशों में ढील देने के पक्ष में नहीं है। हालांकि जिन जिलों में कोरोना संक्रमण के कम होने के संकेत मिले हैं वहां स्थानीय स्तर पर बंदिशों में कुछ राहत जरूर मिल सकती है।
प्रदेश में इस समय सार्वजनिक परिवहन पूरी तरह से बंद है। इससे लोगों का एक स्थान से दूसरे स्थान पर आना जाना वर्जित हो गया है। निजी वाहनों में भी केवल आपात स्थिति में आने-जाने की इजाजत है। नतीजतन लोगों को मजबूरी में अब घर में ही रहना पड़ रहा है और इससे सरकार को जल्द ही कोरोना की दूसरी लहर को कुंद करने में मदद मिल सकती है। हालांकि कोरोना कर्फ्यू के चलते सरकारी दफ्तर भी बंद हैं और इन्हें फिर से खोलने के लिए सरकार को सार्वजनिक परिवहन भी खोलना होगा जिसका जोखिम सरकार फिलहाल उठाने के पक्ष में नहीं है। ऐसे में राज्य के सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां कुछ दिन और बढ़ सकती है। प्रदेश में सभी शिक्षण संस्थान पहले से ही 31 मई तक बंद हैं।