चालू सीजन के दौरान 1,25,0 00 क्विंटल गेहूँ खरीद का लक्ष्य
शिमला, 7 जून। हिमाचल प्रदेश में चालू रबी सीजन के दौरान सरकारी गेहूँ के केन्द्रों पर रिकॉर्ड खरीददारी हुई है जो कि सम्भवतः प्रदेश के इतिहास में सर्वाधिक गेहूँ खरीददारी है जबकि गेहूँ खरीददारी का सीजन अभी चल ही रहा है। राज्य सरकार ने चालू सीजन के दौरान 1,25,0 00 क्विंटल गेहूँ खरीद का लक्ष्य रखा है।
कृषि मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने बताया कि राज्य में 31 मई तक 100657 क्विंटल गेहूँ की रिकॉर्ड खरीद की गई है जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में मात्र 31295 क्विंटल गेहूँ की खरीद दर्ज की गई थी। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 3.2 गुणा ज्यादा 69362 क्विंटल गेहूँ की खरीद दर्ज की गई है।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि राज्य के पांच जिलों में 8 गेहूं खरीद केन्द्रों की स्थापना की गई है। सिरमौर जिला के पांवटा साहिब व काला अम्ब, ऊना जिला के हरोली तथा टकारला, कांगड़ा जिला के फतेहपुर तथा ठाकुर द्वारा द्वारा बिलासपुर जिला के पट्टा घुमारवी तथा सोलन जिला के नालागढ़ में गेहूं खरीद केन्द्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह खरीद भारत सरकार के स्वामित्व वाले भारतीय खाद्य निगम के तत्वाधान में की जा रही है जबकि स्थानीय व्यापारी सभी गेहूं की खरीद कर रहे हैं।
वीरेन्द्र कंवर ने बताया कि राज्य के कुल 2447 किसानों ने 1975 रुपये प्रति क्विंटल की निर्धारित दर पर भारतीय खाद्य निगम को अपनी उपज बेची है। उन्होंने कहा कि राज्य में गेहूँ वितरण का कार्य हिमाचल प्रदेश सिविल सप्लाई कार्पोरेशन द्वारा किया जाता है जबकि गेहूँ खरीद के लिए सभी ढांचागत सुविधाएं प्रदान करता है हालांकि यह प्रत्यक्ष तौर पर गेहूँ की खरीद में कोई भूमिका अदा नहीं करता । उन्होंने बताया कि गेहूँ खरीद की वर्तमान रफ्तार से राज्य सरकार द्वारा निर्धारित गेहूँ खरीद लक्ष्य को भी पार किए जाने की सम्भावना है।