हिमाचल प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू  का कोई निर्णय नहीं

हिमाचल प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू  का कोई निर्णय नहीं
शिमला, 22 अप्रैल।
हिमाचल प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज शिमला में कहा कि कुछ सोशल मीडिया पर प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू  लगाए जाने संबंधी समाचार प्रसारित किया जा रहा है जो आधारहीन है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी तक राज्य में रात्रि कर्फ्यू  नहीं लगाने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है और यह समाचार तथ्यों पर आधारित नहीं है। केवल कांगड़ा में जिला प्रशासन ने जिले में कोविड-19 के मामलों में तेजी से हुई वृद्धि के दृष्टिगत कुछ रात्रि प्रतिबंध लगाए हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार की फिलहाल राति को कर्फ्यू  लगाने की योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सम्बन्धित जिलों में कोविड-19 के मामलों में तीव्र वृद्धि होने की स्थिति में राज्य सरकार से परामर्श के उपरांत रात्रि कर्फ्यू  लगाने पर अंतिम फैसला ले सकता है।