हिमाचल दिवस समारोह के तैयारियों के लिए शिमला में बैठक आयोजित

हिमाचल दिवस समारोह के तैयारियों के लिए शिमला में बैठक आयोजित

शिमला, 20 मार्च। हिमाचल दिवस समारोह के तैयारियों का जायजा लेने के लिए उपायुक्त आदित्य नेगी की अध्यक्षता में आज शिमला में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान आकर्षक मार्चपास का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिला पुलिस, होम गार्ड, यातायात पुलिस, एनसीसी व एनएसएस के महिला पुरुष टुकड़ियां तथा स्काउट व गाइड के छात्र छात्राएं परेड में भाग लेंगे।

उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समन्वय स्थापित कर कार्य करने के आदेश दिए। उन्होनें कहा कि कार्यक्रम में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। सम्पूर्ण कार्यक्रम स्वर्णिम हिमाचल की तर्ज पर प्रस्तुत किया जाएगा।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन सहायक आयुक्त डा. पूनम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार शर्मा, उपमण्डलाधिकारी मंजीत शर्मा, कंमाडेट होमगार्ड आरपी नेप्टा, अनिल हार्टा जिला भाषा अधिकारी, जीडी काल्टा जिला पर्यटन अधिकारी, उप निदेशक उच्च शिक्षा डीएन आजाद अशोक शर्मा, उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा भागचंद चैहान, जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी राकेश डांटा, सूबेदार विजय सिंह, एनसीसी  परियोजना समन्वयक नगर निगम डा. डीबी सिंह भी उपस्थित थे।