हिमाचल दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा

हिमाचल दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा

शिमला, 9 अप्रैल। अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में आज हिमाचल दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों बारे समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल को ऐतिहासिक रिज मैदान में हिमाचल दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता वन, युवा सेवाएं खेल मंत्री राकेश पठानिया करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन कोविड-19 के अंतर्गत जारी हिदायतों की अनुपालना में किया जाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समारोह की तैयारियों बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।