हिमाचल को सौगातें देने आएंगे गडकरी

भारत माला सड़क परियोजना में भी शामिल होंगी हिमाचल की सड़कें

शिमला, 7 जून। केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जल्द ही हिमाचल को सौगातें देने आएंगे। नितिन गडकरी ने आज दिल्ली में उनसे मिलने आए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ये आश्वासन दिया। गडकरी ने इस दौरान कहा कि भारत माला सड़क परियोजना के दूसरे चरण में हिमाचल से भी सड़क परियोजनाओं को शामिल किया जाएगा। इससे राज्य में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। गडकरी ने कैथलीघाट-ढली-शिमला बाईपास सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने का भी आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस मौके पर सीआरआईएफ के तहत हिमाचल के लिए 193 करोड़ रुपए की परियोजनाएं स्वीकृत करने के लिए गडकरी का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने शिमला मटौर और मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग को फोर लेन में तब्दील करने के मुद्दे पर भी गडकरी से चर्चा की। केंद्र सरकार ने इन दोनों परियोजनाओं को वित्तीय संकट के चलते हाल ही में रद्द कर दिया था। मुख्यमंत्री ने गडकरी से उन सभी राष्ट्रीय राजमार्गों जिनपर निष्पादन एजेंसियों द्वारा कार्य शुरू किया गया है के उचित रख-रखाव के निर्देश देने का भी आग्रह किया।

मुख्यमंत्री ने हिमाचल को सैद्धांतिक तौर पर मंजूर किए गए 25 राष्ट्रीय राजमार्गों पर कार्य शीघ्र शुरू करने का गडकरी से आग्रह किया। उन्होंने गडकरी को हिमाचल आने का निमंत्रण भी दिया जिस पर गडकरी ने प्रदेश में चल रही परियोजनाओं की समीक्षा करने और नए परियोजनाओं की आधारशिलाएं रखने तथा उद‌्घाटन करने के लिए जल्द हिमाचल आने की सहमति दी। उन्होंने प्रदेश में चल रही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की सड़क परियोजनाओं की समीक्षा भी की।