मैदानी इलाकों में घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित
शिमला, 16 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानों तक ठंड का कहर जारी है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चम्बा और सोलन जिलों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चला गया है। इन जिलों में कई जगहों पर पानी की पाइप लाइन जम गई। मैदानी भागों में घने कोहरे की दस्तक से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इससे वाहनों को आवाजाही में दिक्कतें हो रही हैं। कांगड़ा और सोलन जिलों में शिमला से ज्यादा ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले तीन-चार दिन तक प्रदेश के अधिकांश स्थानों में घना कोहरा छाए रहने व रात के तापमान में और गिरावट होने की संभावना है।
ठंड के प्रकोप का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि पांच जिलों का रात का पारा माइनस और पांच अन्य जिलों का शून्य डिग्री के करीब पहुंच गया है। लाहौल-स्पीति का केलंग राज्य का सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां न्यूनतम तापमान -5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कल्पा में -4.1, मनाली व डलहौजी में -1 और सोलन में -0.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
जिन शहरों का पारा जमाव बिंदू के करीब पाया गया, उनमें सुंदरनगर में 0.6, भुंतर में 0.7, पालमपुर में 1, धर्मशाला में 1.2, कांगड़ा में 1.9, कुफरी और ऊना में 2, चम्बा में 2.2, शिमला में 2.6 और मंडी में 3 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा हमीरपुर में 6 और बिलासपुर में 6.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि राज्य में आगामी 22 दिसम्बर तक मौसम शुष्क बना रहेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान तो सामान्य रहेगा, लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी रहने से रात में सर्दी का कहर और बढ़ेगा।