हिमाचल की 50 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए मतदान जारी

शिमला। हिमाचल प्रदेश की 50 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए आज मतदान जारी है। मतदान चार बजे तक चलेगा। मतदान के आखिरी एक घंटे में कोरोना मरीजों को वोट देने की इजाजत होगी। इन चुनाव में 1196  उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। चुनाव आयोग ने स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किये गए हैं और मतदान के लिए 456 मतदान केंद्र बनाये गए हैं।  इन चुनाव में 310706 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इन में 105980 पुरुष और 151650 महिला मतदाता शामिल हैं। चुनाव नतीजे आज रात तक ही घोषित कर दिए जायेंगे।